चरखी दादरी, 1 सितंबर (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य डाॅ. ओमप्रकाश ने शुक्रवार को गांव शीशवाला, बादल, मैहडा, असावरी में लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता बाहरी प्रत्याशी को जिताकर बुरी तरह से पछता रही है। जनता इसका खमियाजा भुगत रही है। बाढड़ा महाशय मंशाराम की धरती है, बलिदानियों की भूमि है।
उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि इस बार किसी भी बाहरी प्रत्याशी को घुसने नहीं दिया जाएगा। बाढड़ा हलके में बाहरी प्रत्याशी को लेकर जनता विरोध करेगी।