मुख्य अंश
- डूबने की आशंका के चलते की जा रही थी तलाश
-
नहर के किनारे मिले थे व्यक्ति के कपड़े
-
परिजनों ने लगा दिया था जाम, हंगामा किया था
सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र)
गांव रोहणा के पास एनसीआर नहर में डूबने की आशंका के चलते जिस व्यक्ति की तलाश की जा रही थी वह अपनी बहन के घर मिला। बहन के घर से लौटे राजेश ने कहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगा रही है।
मंगलवार की सुबह गांव रोहणा के राजेश के परिवार के सदस्य व ग्रामीण नहर किनारे उसके कपड़े मिलने की सूचना पाकर एनसीआर नहर पर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उसकी खुद अपने स्तर पर तलाश शुरू कर दी थी। शाम चार बजे तक गोताखोर नहीं आने पर ग्रामीणों ने एनएच-334बी पर जाम भी लगा दिया था। वहीं, मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने नाव की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। कोई सुराग नहीं लग सका था। बुधवार को परिजनों को पता लगा कि राजेश अपनी बहन के घर पर है। जिसकी सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य बुधवार को रोहतक के गांव गिझी जाकर उसे सकुशल वापस ले आए। उसने बताया कि वह मंगलवार को घर से एक जोड़ी कपड़े पहन कर व एक अन्य जोड़ी साथ लेकर किसी को कुछ बताए बगैर निकला था। नहर पर नहाने के बाद उसने एक जोड़ी कपड़े वहीं पर छोड़ दिए और दूसरे कपड़े बदलकर निकल गया। राजेश के इस बर्ताव से परिवार के सदस्य, ग्रामीण व पुलिस और प्रशासन परेशान हुआ। राजेश ने बताया है कि वह मानसिक तौर पर परेशान होने के चलते अपनी बहन के घर गया था।