रेवाड़ी, 26 दिसंबर (निस)
शादी के 4 माह बाद अपने पति के साथ घूमने गई विवाहिता को क्या पता था कि वह वापस घर नहीं लौटेगी। उसका शव तमिलनाडु के रामेश्वरम के एक होटल से बरामद हुआ है और पति फरार है। नगर के छीपटवाड़ा मोहल्ला के 22 वर्षीय योगेश अरोड़ा का विवाह 4 माह पूर्व धारूहेड़ा की युवती ज्योति के साथ हुआ था। एक सप्ताह पूर्व योगेश ने तमिलनाडु घूमने का प्लान बनाया और ज्योति को साथ लेकर रामेश्वरम पहुंच गया। वे जिस होटल में रुके थे, उसका कमरा बंद रहने पर कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खोला तो बैड पर ज्योति का शव पड़ा था और मुंह से खून निकल रहा था। पति की तलाश की गई तो उसका कोई अता-पता नहीं मिला। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है। वहां मिले कागजों के आधार पर रामेश्वरम पुलिस ने रेवाड़ी में फोन कर ज्योति का फोटो भेजा। योगेश के पड़ोस में रहने वाले साकेत दो-तीन लोगों के साथ रामेश्वरम पहुंचे। उन्होंने बताया कि रविवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ है और शव को लेकर वे सोमवार को रेवाड़ी पहुंचेंगे।