इन्द्री, 25 मई (निस)
नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित इन्टरनेशनल खेल प्रतियोगितों में खंड इन्द्री के गांव जैनपुर साधान मेें रहने वाली मजदूर परिवार की 22 वर्षीय काजल ने 800 मीटर की रेस में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीतकर देश व प्रदेश के साथ-साथ अपने गांव का नाम भी रोशन किया।
इस इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, रशिया, श्री लंका व भूटान के खिलाडियों ने भाग लिया। गांव में खिलाड़ी के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधायक रामकुमार कश्यप ने अतिथि के रूप में शिरकत की। मजदूर परिवार की खिलाडी की उपलब्धि से प्रभावित होकर विधायक रामकुमार कश्यप ने घर पर पहुंचकर छात्रा काजल का हौसला बढ़ाया और खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर 11000 रुपये की राशि देकर उसे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विधायक रामकुमार ने कहा कि देश में होनहार बच्चों की कोई कमी नहीं है, बस इन प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है।
एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी काजल ने नेपाल से गोल्ड मैडल लगाकर यह साबित कर दिया कि गरीब परिवारों के बच्चों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं होती है।