पलवल, 29 सितंबर (हप्र)
शहर थाना क्षेत्र में बाइक पर आए 2 नकाबपोश बदमाश कट्टे की नोक पर एक दुकानदार से हजारों की नकदी व सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची शहर थाना व अपराध जांच शाखा पुलिस जांच में जुट गई। महाराष्ट्र के रहने वाले संपत ने बताया कि पलवल के मैन बाजार सराय मार्किट में उनकी पुनावाला बुलियन रिफायनरी के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की गलाई, पकाई व टंच करने की दुकान है। वह और उसका साथी विजय दुकान पर मौजूद थे। तभी नकाबपोश एक युवक दुकान के अंदर घुसा और उसकी कनपटी पर कट्टा लगाकर कहा कि ‘जो भी है सब निकाल दे जल्दी अन्यथा गोली मार दूंगा।’ इस दौरान नकाबपोश एक युवक और दुकान के अंदर घुसा और उसने पीडि़त के साथी पर कट्टा तान दिया। कट्टे के डर के कारण उन्होंने गल्ले में रखी हुई 60 हजार की नकदी व डब्बे में रखी सवा किलो चांदी और 10 ग्राम सोना निकालकर उन्हें दे दिया। दोनों बाइक पर फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।