बल्लभगढ़, 30 दिसंबर (निस)
आदर्श नगर थाना एरिया में सेक्टर-61 के पास बाइक सवार दो युवकों ने रास्ता रोककर एक युवक से 4 हजार रुपये व बाइक छीन ली। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश धमकी देेते हुए फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुभाष कॉलोनी निवासी केशव देव ने दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार रात करीब 8 बजे वह बाइक से अपने घर लौट रहा था कि तभी पीछे से आए बाइक सवार 2 युवकों ने ओवरटेक कर उसके आगे बाइक लगा दी।
उसका आरोप है कि तभी दोनों युवकों ने उसके साथ छीना झपटी करते हुए उसकी जेब से पर्स निकाल लिया।