मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे बदमाश, सुरक्षाकर्मी ने रोका तो भाग गये

फरीदाबाद, 14 नवंबर (हप्र) सराय ख्वाजा बाजार में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दो नकाबपोश बदमाश पिस्तौल लेकर एक जेवरात की दुकान में घुस आया। साथ ही लूटपाट करने का प्रयास किया। दुकान में कार्यरत कर्मचारी व...
Advertisement

फरीदाबाद, 14 नवंबर (हप्र)

सराय ख्वाजा बाजार में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दो नकाबपोश बदमाश पिस्तौल लेकर एक जेवरात की दुकान में घुस आया। साथ ही लूटपाट करने का प्रयास किया। दुकान में कार्यरत कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी के उलझने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।

Advertisement

सराय ख्वाजा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे की है। उस समय दुकान में कार्यरत कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे।

दुकान में ग्राहक नहीं थे। इस दौरान दो युवक हाथ में पिस्तौल लेकर दुकान में घुस आए। दोनों बदमाश चेहरे को मास्क से ढक रखा था। दोनों दुकान में घुसते ही काउंटर की ओर गए। यह देख दुकान में कार्यरत कर्मचारी बदमाशों से भिड़ गए।

उन्होंने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों से हाथापाई भी की। लेकिन अपने आपको घिरता देखकर दोनों मौके से फरार हो गए। उनकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर सराय ख्वाजा थाना में लूट के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement
Show comments