पानीपत,13 जनवरी (निस)
पानीपत में सनौली रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास बृहस्पतिवार देर शाम को एक बदमाश अवैध देसी पिस्तोल के साथ एक दुकान में घुसा और हथियार के बल पर दुकानदार के साथ लूटपाट करने की कोशिश की। वहीं दुकानदार रणबीर सिंगला ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार व स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गये। लोगों को आते देखकर बदमाश ने दुकान से बाहर निकल कर एक हवाई फायर किया और मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय दुकानदारों व अन्य लोगों ने साहस दिखाते हुए उसको मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। दुकानदारों ने बदमाश को रस्सियों से बांधकर दुकान के बाहर ही बैठा लिया और पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की गाड़ी व सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बदमाश का एक साथी मौके से पहले ही फरार हो गया।