पानीपत, 23 अगस्त (निस)
पानीपत में अंसल वासियों का बिजली की समस्या के समाधान को लेकर अनिश्तिकालीन धरना बुधवार को 12वें दिन भी जारी रहा। जबकि क्रमिक भूख हड़ताल का पांचवा दिन रहा और बुधवार को अंसल के 10 महिलाएं भूख हडंताल पर रहीं, जिसमें सुरभी शर्मा, राजबाला, सपना बंसल, सावित्री जागलान, सरला जागलान, कविता अरोड़ा, ज्योति हंस, सोमा डाबर, सुमन जागलान व सरोल शामिल हैं। एडवोकेट सुरभि शर्मा ने बताया कि लेकिन अभी तक भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
सांसद संजय भाटिया ने बुधवार को अंसल में बिजली की आपूर्ति का समाधान करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उद्योगपति जितेंद्र अहलावत, समाजसेवी राजीव जैन व सुरभि शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सांसद संजय भाटिया ने अंसल में जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है और कहा गया है कि स्थाई समाधान
होने तक एक अलग से 11केवी फीडर की बिजली की लाइन अलग से दी जाएगी।
धरना स्थल पर नि:शुल्क दांतों का चैकअप कैंप लगाया गया और उसमें करीब 100 लोगों के दांतों की जांच की गई। अंसल वासियों ने देर शाम को रोजाना की तरह ही कैंडल मार्च भी निकाला गया। सुरभि शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बिजली की समस्या का समाधान होने तक धरना, क्रमिक भूख हड़ताल और देर शाम को कैंडल मार्च निकालना जारी रहेगा।