जींद, 22 अप्रैल (हप्र)
जुलाना कस्बे के पप्पी नामक युवक के शव का शुक्रवार को पांचवें दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ। शव को वार्ड नंबर चार की चौपाल में फ्रीजर में रखा गया है। चौपाल में ही पीडि़त परिजनों व समाज के लोगों का धरना चल रहा है। इस बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर पार्टी कायकर्ताओं के साथ चौपाल में पहुंचे और पीडि़त परिजनों को सांत्वना दी।
सांसद सुशील गुप्ता व पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने एक- एक लाख रुपये एवं आप प्रवक्ता सतीश राज देशवाल ने अपनी ओर से पीडि़त परिवार को 51 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके बाद आप नेता जींद पहुंचे और विश्राम गृह से लेकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा। आप नेताओं ने एसपी से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इस पर एसपी की ओर से बगैर नाम एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई। आप नेताओं ने कहा कि यदि परिजन बगैर नाम की एफआईआर दर्ज होने से संतुष्ट होते हैं तो ठीक है, आम आदमी पार्टी पीडि़त परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हर प्रकार का आंदोलन करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि सरकार पीडि़त परिजनों को पर्याप्त मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी भी प्रदान करे। उल्लेखनीय है कि जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी 30 वर्षीय पप्पी को पुलिस ने 13 अप्रैल को एनडीपीएस मामले में काबू किया था। जेल में 17 अप्रैल को उसकी हालत बिगड़ी तो उसे पीजीआई ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।