हिसार, 11 अप्रैल (हप्र)
बिजली बिलों पर एसीडी लागू करने के मामले को लेकर शहर का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली निगम के एमडी बलकार सिंह से उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सेक्टर 16-17 के प्रधान जितेंद्र श्योराण ने की। बैठक के दौरान एसई राजेश संभ्रवाल व एक्सईएन भी मौजूद रहे। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने बिजली बिलों पर एसीडी लागू करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और विभिन्न बिंदुओं का प्रमुखता के साथ निगम एमडी के समक्ष रखा। श्योराण ने कहा कि काफी सकारात्मक माहौल में हुई बैठक में निगम एमडी ने भी माना कि इलेक्ट्रिसिटी ट्रिब्यूनल की वजह से इस तरह की परिस्थितियां बनी है। बिजली निगम खुद उपभोक्ताओं के साथ है और उनकी परेशानी को समझता है। इस बाबत पूरी रिपोर्ट सोमवार को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के साथ होने वाली बैठक में रख दी जाएगी। बैठक के उपरांत पार्षद जगमोहन मित्तल की बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के साथ फोन पर बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने बैठक का फीडबैक लिया और विश्वास दिलाया कि सोमवार को निगम चेयरमैन व अन्य अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपयुक्त फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त मुद्दे को लेकर सभी संगठन एकजुट है और सोमवार को बिजली मंत्री व अधिकारियों की होने वाली बैठक के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा।