चरखी दादरी, 21 दिसंबर (निस)
पूर्व मंत्री व सरकार में भागीदारी वाली जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा-पंजाब के आपसी भाईचारा खराब करने व उनके बीच लट्ठ बजवाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा एसवाईएल काे मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से केंद्र सरकार एसवाईएल पर चुप रही और अब किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए इस तरह का मुद्दा चलाया जा रहा हैै। सांगवान ने चरखी दादरी की पुरानी अनाजमंडी में आढ़तियों के साथ बैठक की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चाहती ही नहीं कि किसान की मांगों पर कोई फैसला हो। पिछले 25 दिन से ठंड में किसान मांगों को लेकर बॉर्डर पर बैठे हैं। ऐसी ठंड में कोई नेता एक दिन बैठकर दिखाए। उन्होंने कहा कि मैं किसान पहले हूं और पार्टी बाद में। इस समय कृषि कानूनों को लेकर किसानों के साथ हूं। उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानून रद्द नहीं हुए तो किसानों के साथ आढ़तियों पर भी भारी मार पड़ेगी। सरकार की इस तरह हठधर्मिता सही नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री के पत्र लिखने से कोई समाधान नहीं होना। अगर किसानों की मांगों को पूरा करना है तो सरकार को आगे आकर किसानों से बात करके समाधान करना चाहिए।