कनीना, 8 अप्रैल (निस)
उपमंडल के एक गांव की 5वीं कक्षा की 8 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने एवं धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिाफ्तार कर उसे बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान गांव के सैकडों ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पंहुचे। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार व थाना अध्यक्ष उमर मोहम्मद ने समझाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छात्रा बुधवार को समय करीब 10 बजे विद्यालय से घर पर आई थी। इसी दौरान उनके घर पर हुसीन नामक व्यक्ति आया व छात्रा से अश्लील हरकतें की। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी धमकी देकर भाग खड़ा हुआ था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद ने बताया कि आरोपी को एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।