चरखी दादरी, 4 अप्रैल (निस)
रोहतक में सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज की फौगाट खाप ने निंदा करते हुए सरकार का बड़े स्तर पर विरोध करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही निर्णय लिया कि अन्य खापों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने सरकार के नेताओं द्वारा अमर्यादित भाषा से किसान आंदोलन को खराब करने का आरोप भी लगाया। सर्वजातीय फौगाट खाप 19 की कार्यकारिणी की मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित की गई। करीब एक घंटे चली कार्यकारिणी मीटिंग में निर्णय लिया गया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार व नेताओं का विरोध जारी रहेगा। मीटिंग में भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की ओर से कथित रूप से किसानों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर केस दर्ज करने व उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई। सरकार पर आरोप लगाते हुए खाप ने स्पष्ट किया कि आंदोलन को अगर खराब करने की कोशिश की गई तो अन्य खापों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि खाप ने निर्णय लिया है कि जो किसानों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करेगा, उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाने सहित गिरफ्तार करने की मांग उठाई जाएगी। किसानों पर लाठीचार्ज व सरकार के नेताओं द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अन्य खापों का सहयोग लेकर बड़े स्तर पर सरकार का विराेध किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश फौगाट, राम सिंह बलकरा, सीताराम, कृष्ण फौगाट, लीला राम इत्यादि उपस्थित रहे।