उकलाना मंडी, 13 सितंबर (निस)
प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ और भाजपा-जजपा गठबंधन में कानून व्यवस्था बद से बदतर है। प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित नहीं है। हर रोज कही न कही आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। यह बात मंगलवार को देर रात्रि उकलाना पंहुची पूर्व केंद्रीय मंत्री व छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने उकलाना में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज है और इस जंगलराज को बदलना है तो बदलाव ही एकमात्र उपाय है और फिर कानून व्यवस्था को दुरस्त करना है तो कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होगें। उन्होंने कहा कि उकलाना में जो घटनाएं घटी वह नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कुमारी सैलजा ने कपड़े के शौरूम के मालिक पंकज भुटानी से मुलाकात और पूरी वारदात की जानकारी ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। इसके अलावा उन्होंने कई महिलाओं से मुलाकात की। फिर इसके अलावा रमेश सोनी से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है। इसके बाद उन्होंने वैद्य मांगेराम व स्व. धर्मपाल के पौत्र अभिनव दिनोदिया के निधन पर उनके घर पर जाकर शोक जताया और सांत्वना दी।
इस मौके पर कांग्रेस लीगल सैल के चेयरमैन लालबहादुर खोवाल, चंद्र हर्ष, पूर्व सरपंच राजेश भुटानी, सज्जन गैबीपुर, बाला देवी, खेदड़, वीरेंद्र सेलवाल, ईश्वर खेदड़, अजय खेड़ी बर्की, विजेंद्र कपूर, डॉ. जयभगवान राजलीवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।