टोहाना (निस) :
गांव नहला में अपने मामा के घर छत पर सोये छात्र सतनाम सिंह की हत्या के मामले में फरार चौथे आरोपी प्रिंस को भूना पुलिस ने गोरखपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सतनाम सिंह की हत्याकांड के चारों आरोपी 20 वर्ष से कम आयु के हैं। सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयोग की गई गंडासी को गांव पाबड़ा के तालाब से बरामद किया है।