छछरौली/जगाधरी (निस)
चुनाव नजदीक आते ही सियासी गतिविधियां भी तेज होने लगी हैं। नेताओं ने अपने खेमे को सशक्त करने के लिए दूसरे खेमों (पार्टियों) में सेंध लगानी शुरू कर दी है। इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व भाजपा नेता आजकल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में जगाधरी विधान सभा क्षेत्र के गांव खानपरी में जिला परिषद सदस्य नरवैल लोप्यो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने सुरेंद्र कुमार, मांगेराम, दिनेश कुमार, सोहनलाल, रामकुमार, रोशन लाल, चमन लाल, अंकित कुमार, विशाल, रोहित कुमार, सुशील कुमार, नितिन, हितेश, सचिन कुमार, लोकेश, आदित्य कुमार, रामचंद्र, मनीष कुमार, अशोक, नरेश कुमार, साहिल, अभिषेक, अभिमन्यु आदि का कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा से परेशान आज हर वर्ग कांग्रेस से जुड़ रहा है।