भिवानी, (हप्र) : हर आने वाला दिन एक नया संदेश लेकर आता है। उस आने वाले नए दिन का बड़ा रूप नववर्ष के नाम से जाना जाता है। नववर्ष का पहला दिन आत्मचिंतन का होता है कि हमने विगत वर्ष में क्या खोया और क्या पाया। दुनियादारी में भी यदि हम पूरे वर्ष के नफे-नुकसान का आकलन करते हैं तो जिस शक्ति से हमारा सर्वस्व चलता है, जिसने हमें इतना सुंदर शरीर दिया, ज्ञानेन्द्रियां और कर्मेन्द्रियां दी, उस सर्वशक्तिमान को, उस दयाल को हमने गत वर्ष में कितना समय दिया। अगर हम इस दृष्टिकोण से साल का लेखा-जोखा देखें तो सही मायने में नफा-नुकसान निकलेगा। यह सत्संग वचन परमसंत सतगुरु कंवर साहेब ने भिवानी के रोहतक रोड पर स्थित राधास्वामी आश्रम में फरमाए। नववर्ष पर आयोजित यह सत्संग कोविड नियमों की पालना करते हुए आयोजित किया गया। हुजूर महाराज ने संगत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक तासीर ऐसी है जिसको हम प्राप्त कर लें तो सब कुछ हमारे हाथ में हो। वो तासीर है संतों की शरणाई। संतों की संगत से अभिशाप भी वरदान बन जाता है। रामायण का जिक्र करते हुए हुजूर कंवर साहेब ने फरमाया कि उस मालिक की रजा के बिना पत्ता भी नहीं हिलता। हुजूर महाराज ने कहा कि जल की संगत से ठंडक और आग की समीपता से गर्माहट मिलेगी। इसी प्रकार परमात्मा के नाम की ये खूबी है कि जितना उसका संग करोगे उतने ही निखालिश होते चले जाओगे।
नारायणी माता मंदिर में हवन
सोनीपत, (निस) : मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने शनिवार को नारायणी माता मंदिर में हवन-यज्ञ में बतौर मुख्यातिथि आहुति डालते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। नववर्ष के प्रथम दिवस के मौके पर नारायणी माता मंदिर में हवन-यज्ञ तथा कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राजीव जैन ने किया। उन्होंने नारायणी माता की पूजा-अर्चना करते हुए लोगों के मंगल की कामना की। इस दौरान पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन उनके द्वारा इंदिरा कालोनी में चलाये जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में भी पहुंचे, जहां उन्होंने आधार कार्ड बनाने व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।