Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रक्षाबंधन का पर्व पवित्रता और सच्चे स्नेह का सूचक : बीके राज

रादौर, 18 अगस्त (निस) बुबका रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षा बंधन का त्यौहार आध्यात्मिक रीति से मनाया गया। इस अवसर पर सेवा केंद्र की संचालिका बीके राज, बीके साक्षी (सुषमा) व बीके राजू ने रक्षाबन्धन के आध्यात्मिक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रादौर स्थित सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम मेें रक्षाबंधन के आध्यात्मिक पहलुओं की जानकारी देती बीके राज व अन्य। -निस
Advertisement

रादौर, 18 अगस्त (निस)

बुबका रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षा बंधन का त्यौहार आध्यात्मिक रीति से मनाया गया। इस अवसर पर सेवा केंद्र की संचालिका बीके राज, बीके साक्षी (सुषमा) व बीके राजू ने रक्षाबन्धन के आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को निराकार ज्योति बिन्दु परमपिता शिव परमात्मा की ओर से परमात्म स्मृति का सूचक रक्षा सूत्र बांधते हुए कोई न कोई बुराई छाेड़ने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रादौर अनाज मंडी आढती एसोसिऐशन के प्रधान कर्मवीर खुर्दबन व बिजली विभाग कुरूक्षेत्र की जे.ई निशा शर्मा, ब्लॉक समिति मेम्बर बुबका शीतल देवी, अध्यापिका रेणु,सुषमा रोहिला, मीनाक्षी काम्बोज, अध्यापक जसविंदर और पूर्व सरपंच ठसका लखविंदर सिंह ने भी अपनी शुभ कामनायें दी। कार्यक्रम में बीके राज बहन ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व वास्तव में एक आध्यात्मिक पर्व है। यह पर्व पवित्रता व सच्चे स्नेह का सूचक है इसलिये यह भाई-बहन के बीच मनाया जाता है।  भाई-बहन का संबंध पवित्र होता है। इसलिए कहा जाता है कि पवित्रता सुख-शांति की जननी है। इस अवसर पर बी के राजू भाई ने कहा कि यह पर्व परमपिता शिव परमात्मा को अपनी रक्षा के लिये बाध्य करने का पर्व है।

Advertisement

Advertisement
×