पंचकूला, 31 अगस्त (हप्र)
खेल कोटे से चयनित ग्रुप डी में भर्ती हुए खिलाड़ी जो पंचकूला में अपनी जॉइनिंग को लेकर 23 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे थे, उनके धरने में मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने जा कर उनके आमरण अनशन को जूस पिलाकर तुड़वाया और आमरण अनशन धरने के रूप में जारी रहेगा । जवाहर यादव ने कहा कि पूरा विषय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में आ गया है। जल्दी इस विषय पर अधिकारियों के साथ बैठ कर नियमानुसार हल निकाला जाएगा । इस आश्वासन के बाद तीनों आमरण अनशन पर बैठे खिलाडिय़ों ने जूस पी कर अपना अनशन समाप्त कर दिया।