
चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारण में मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि छल और कपट की चौसर बिछाए मोदी सरकार ने धरतीपुत्र के प्रति क्रूरता और बर्बरता का परिचय दिया है। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सुरजेवाला ने कहा कि महामारी के घोर संकट में भी किसान अपनी मेहनत से रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन कर देश की डूबती अर्थव्यवस्था को भी थामे है और देश की खाद्यान्न जरूरतों को भी पूरा कर रहा है। इसके बावजूद मोदी सरकार किसान के खेत खलिहान पर लगातार वार कर रही है। खरीफ फसलों का किसान हित विरोधी एमएसपी निर्धारण भी इसी का हिस्सा है। रणदीप ने कहा कि देश में औसत महंगाई दर 6.2 प्रतिशत है। किसान के लिए तो यह महंगाई दर 20 प्रतिशत है। इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 13 महीने में अकेले किसान के ईंधन – डीजल की कीमत 24.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई। केंद्र सरकार ने सात साल में अकेले डीजल पर 820 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। इतना ही नहीं, खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। कीटनाशक दवाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया और ट्रैक्टर तथा खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें