असन्ध (निस) :
हरियाणा विद्युत वितरण विभाग ने एक गरीब रेहड़ी चालक को 77 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल थमा दिया। महज तीन एलईडी बल्ब व एक टीवी चलाने वाले रेहड़ी चालक को जब यह बिल मिला तो उसके होश फाख्ता हो गए। अब पीड़ित बिल को ठीक करवाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहा है। नगर के वार्ड 6 निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह गुरुद्वारा चौक में रेहड़ी लगाकर घर का गुजारा चलाता है। गत 10 नवम्बर को भी उसने 8785 रुपये का बिल भरा था। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते इस बार उसका बिजली बिल 77 लाख 13 हज़ार 5 सौ 53 रुपये आया है। उसने बताया कि उसके छोटे से घर का लोड केवल 2 किलोवॉट है। पीड़ितने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ काईवाई की मांग की है। विभाग के एसडीओ विनय कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता का बिल गलत चला गया था, जिसे दुरुस्त कर दिया गया है।