सोनीपत, 26 सितंबर (निस)
मेयर निखिल मदान ने वार्ड -11 के राजेंद्र नगर में नई सीवर लाइन बिछाने के काम का मोहल्ले की बुजुर्ग महिला से उद्घाटन करवाया। उन्होंने कहा कि इस काम पर 49 लाख रुपये खर्च होंगे। रविवार को मेयर निखिल मदान नगर निगम अधिकारियों और वार्ड – 11 की पार्षद इंदु वलेचा के साथ राजेंद्र नगर पहुंचे। राजेंद्र नगर में काफी समय से चली आ रही सीवरेज जाम और जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए नई सीवरेज लाइन डालने के कार्य को शुरू किया गया। इस दौरान कॉलोनी की बुजुर्ग महिला द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत कार्य का उद्घाटन किया गया। मेयर निखिल मदान ने बताया कि उपरोक्त कार्य काफी समय से लंबित था जिसके कारण लोग दूषित जल भराव की समस्या झेल रहे थे। अब निगम द्वारा 49 लाख रुपए की धनराशि से क्षतिग्रस्त हो रखी सभी पुरानी सीवरेज लाइनों को बदला जाएगा।
निगम पार्षद इंदु वलेचा ने बताया कि वे काफी समय से इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत थीं और उन्होंने नगर निगम हॉउस की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया था। इस दौरान मौके पर संजीव वलेचा, जोनी, महिपाल गीता देवी, सरोज, कालू राम, मुकेश, राकेश, रोशनी आदि लोग मौजूद रहे।