Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गठबंधन सरकार का डीएनए व चरित्र किसान विरोधी : रणदीप सुरजेवाला

कैथल, 2 जुलाई (हप्र) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का डीएनए, चेहरा व चरित्र किसान विरोधी है। वे रविवार को जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित किसान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर व अनिता ढुल बढ़सीकरी को सम्मानित करते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला।-हप्र
Advertisement

कैथल, 2 जुलाई (हप्र)

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का डीएनए, चेहरा व चरित्र किसान विरोधी है। वे रविवार को जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम का संचालन सुरजीत बेनीवाल ने किया। आयोजकों ने सुरजेवाला को पगड़ी पहनाकर व हल भेंट कर सम्मानित किया। सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाही सरकार ने देश व प्रदेश के किसानों व मजदूरों की पीठ मे छुरा घोपने का काम किया है। खट्टर व दुष्यंत ने अगली फसल व अगली नस्ल को बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा व जजपा सरकार ने आपके बच्चों के मुंह से निवाला छीनने का दुश्हास किया है।

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर चंद उद्योगपतियों का बैंकों का कर्जा माफ कर सकती है तो भाजपा-जजपा की सरकारें बताएं कि देश व प्रदेश के 62 करोड़ किसानों को ऋण माफी क्यों नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि किसानों को उसकी फसल का एमएसपी क्यों नहीं मिल रहा व अपना हक मांगने वाले किसानों को लाठियों से क्यों पीटा जाता है। खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों लगा दिया गया। खाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया, कीटनाशक दवाई पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया और ट्रैक्टर तथा खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया। खाद और कीटनाशक दवाइयों की कीमतों में मोदी सरकार के सात सालों में लगभग 100 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने डीजल की कीमतें बढ़ाकर खाद-बीज-कीटनाशक दवाई-बिजली-कृषि उपकरणों की कीमतें बढ़ा दी। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा 25 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर किसानों से टैक्स के माध्यम से वसूली की जा रही है और किसानों को 6 हजार प्रति वर्ष देकर बरगलाने व फरेब करने का स्वांग व षड्यंत्र क्यों कर रहे हैं।

Advertisement

इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, पूर्व विधायक बूटा सिंह, सतबीर भाणा, धर्मवीर कौलेखा, प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर, सुनीता ढुल बड़सीकरी, ईश्वर नैन, नाहर सिंह संधू, सतबीर दबलैन, प्रताप चहल गुहणा, रामफल कोटड़ा, आजाद मलिक, बहादुर सैनी, रामनिवास मित्तल, अश्विनी शोरेवाला, रणबीर सरपंच, सुभाष बड़सीकरी, सुरेंद्र रांझा, रामचंद्र गुर्जर ढांड, दर्शन खनौदा, साहब सिंह विर्क, सोनू सेठ, इन्द्र नौच, महावीर चहल नरड़, केशा प्यौदा, कविराज शर्मा, नाथीराम प्रजापति, प्रवीण नैन, सतीश चहल दिल्लोंवाली, विनोद चहल भैणीमाजरा, हाकम सीड़ा, कविश मिड्डा, राकेश नैन, जयपाल शर्मा, रामफल नौच, ओमप्रकाश सैन, दीप चन्द गर्ग, रामकुमार बंसल व राजेन्द्र शर्मा बलवंती सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

दानवीरों को किया सम्मानित

जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति के प्रधान रोशन पाडला, उपप्रधान सुरजीत बैनीवाल, महासचिव राजपाल ग्योंग, सचिव भरत सिंह बैनीवाल, कोषाध्यक्ष नरेश, सदस्य प्रताप चहल गुहणा, जरनैल मालखेड़ी, सत्यदेव धारीवाल, दरबारा नैन, सत्यवान शेरगढ़ ने कार्यक्रम में आए सभी साथियों का आभार जताया और समिति के सभी सदस्यों, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर, अनिता ढुल बढ़सीकरी व जाट धर्मशाला में कमरों के लिए दानवीरों को शाल और छोटूराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। जाट धर्मशाला के कमरे निर्माण के लिए अब तक लगभग 165 दानवीरों ने एक लाख 11 हजार की राशि दान दी। सर्वप्रथम रणदीप सुरजेवाला ने जाट धर्मशाला की प्रथम मंजिल की संपूर्णता पर उसका उद‍्घाटन किया और कार्यक्रम की सफलता व जाट धर्मशाला के रखरखाव के लिए भी समस्त समिति की प्रशंसा की।

Advertisement
×