हिसार, 16 दिसंबर (हप्र)
बिजली की मोटर, इनवर्टर व बैटरी चोरी करने के शक में हिसार निकटवर्ती मिरकां गांव के खेतों में मंगलवार को लाठियों से पीट-पीटकर एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति की हत्या करने के मामले में शनिवार को चौथे दिन भी पीड़ितों ने शव का दाह संस्कार नहीं किया वहीं सामान्य अस्पताल में धरना जारी रखा। अब रविवार को विभिन्न संगठन शहर में प्रदर्शन करेंगे।
पीड़ितों का कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, उनका धरना जारी रहेगा और शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। मंगवार की इस घटना में 38 वर्षीय विनोद की मौत हो गई थी जबकि उसके चचेरे भाई संदीप व भाल सिंह घायल हो गए थे।
धरने पर मौजूद नेशनल अलायन्स फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष रजत कल्सन ने बताया कि इस मामले में पुलिस की अब तक की कार्रवाई मृतक व्यक्ति के परिजन संतुष्ट नहीं है। पुलिस ने अभी तक सिर्फ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं अब 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। अब पुलिस की कार्रवाई के विरोध में रविवार को क्रांतिमान पार्क से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया जाएगा।
इस बारे में हिसार सदर थाना पुलिस ने मिरकां गांव निवासी संदीप की शिकायत पर गांव के ही 2 भाई संदीप सहारण, सुनील सहारण के अलावा गोलू, दीप, संजय, विजय व चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोप है कि हत्या के मामले के आरोपियों को शक था कि विनोद, संदीप व भाल सिंह ने उनके खेत से बिजली की मोटर, इनवर्टर व बैटरी चुराई है। इसी शक में उन्होंने पहले तीनों का अपहरण किया और फिर अपने खेत में ले जाकर लाठियों से पिटाई की जिससे विनोद की मौत हो गई थी।