
नयी दिल्ली में स्वर्ण पदक जीतने के बाद स्वीटी बूरा। -प्रेट्र
नयी दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसी)
हरियाणा की बेटियों ने शनिवार को अपने मुक्कों का दम दिखाते हुए दुनिया में अपनी धाक जमाई। नीतू घनघस (48 किग्रा) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा) यहां महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अलग-अलग अंदाज में जीत से विश्व चैंपियन बनीं और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। भिवानी के धनाणा गांव की नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिसार की स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना की चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत हासिल की और भारत को दोहरी सफलता दिलायी।

दिन के पहले मुकाबले में नीतू ने आक्रामक शुरुआत की, पहले राउंड में वह 5-0 से आगे थीं। दूसरे राउंड में उन्होंने सीधे मुक्के जड़े। अल्तानसेतसेग ने जब जवाबी हमला किया तो इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी से अच्छा बचाव किया। दोनों मुक्केबाज करीब होकर खेल रही थीं और एक दूसरे को जकड़ रही थीं, जिसमें दूसरे राउंड के अंत में नीतू पर ‘पेनल्टी’ से अंक कांट लिये गये।
दूसरे राउंड में मंगोलियाई मुक्केबाज की मजबूत वापसी के बावजूद नीतू इसे 3-2 से अपने हक में करने में सफल रही। अंत में भारतीय मुक्केबाज विजेता रहीं। पहले तीन मुकाबले आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीतने वाली नीतू ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे भरा प्रदर्शन किया।
मनु भाकर ने साधा कांस्य पर निशाना
भोपाल (एजेंसी) : ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 7 हो गयी है। इसमें एक स्वर्ण पदक शामिल है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें