बल्लभगढ़, 6 जनवरी (निस)
आदर्श नगर में एक मकान बेचने के लिए दंपति ने अलग-अलग इकरारनामा करके एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठग लिए, जबकि मकान पहले से ही बैंक के पास गिरवी रखा है। अमित भाटी ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-17 में रहता है। उसके नाम मनोज व उसकी पत्नी बबीता ने 21 जनवरी 2021 को मकान बेचने के लिए 11 लाख रुपये का इकरारनामा किया था। मनोज 10 लाख रुपये ले चुका है। बबीता ने भी एक मकान 11.50 लाख रुपये में बेचने के लिए 21 अगस्त 2014 को इकरारनामा किया था। वह भी 10 लाख रुपये ले चुकी है। अब किसी ने बताया कि उन्होंने अपना मकान एक बैंक के पास गिरवी रखा हुआ है। इस तरह दोनों ने धोखे से 20 लाख रुपये ले लिए। अब जब उनसे प्लाट या फिर रुपये देने की मांग करते हैंए वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है।