पानीपत, 18 सितंबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार शाम को अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। हुड्डा ने कहा कि मेजर आशीष जैसे वीर सैनिकों की बदौलत आज देश सुरक्षित है। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है जिसके लिए देश हमेशा उनका और उनके परिवार का ऋणी रहेगा। पूरे देश को मेजर आशीष पर गर्व है और देश आज दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार संग खड़ा है। हुड्डा ने शहीद आशीष के पिता लालचंद, माता कमला व पत्नी ज्योति को सांत्वना दते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है।
इस अवसर पर विधायक बलबीर बाल्मीकि, डा. कर्ण सिंह कादियान, खुशीराम जागलान, सचिन कुंडू, आर्य सुरेश मलिक, महेंद्र कादियान, धर्मबीर मलिक, जितेंद्र अहलावत, जगदेव मलिक,अमर सिंह रावल, तेजबीर जागलान,कंवर सिंह छौक्कर, धमेंद्र अहलावत, बिंटू मलिक व शशी लूथरा आदि मौजूद रहे। इसके उपरांत भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने माडल टाउन में पहुंचकर पूर्व मंत्री सतबीर मलिक के पुत्र राजीव मलिक के निधन पर भी शोक जताया।