पानीपत, 22 सितंबर (निस)
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार शाम को देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद मेजर आशीष के टीडीआई स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेजर आशीष ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और प्रत्येक देशवासी को उन पर गर्व है। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ है और हरियाणा सरकार परिवार की हरसंभव सहायता करेगी। दुष्यंत ने शहीद मेजर के पिता लालचंद और माता कमला, पत्नी ज्योति और तीनों बहनों से मिलकर सांत्वना दी। इस अवसर पर जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता देवेंद्र कादियान, बहन फूलपति, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धोला, प्रेस प्रवक्ता जयदेव नौल्था, शहरी अध्यक्ष सोहन लाल बठला मौजूद रहे।