सोनीपत, 14 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा है कि गली-गली से निकली तिरंगा यात्राएं देश की आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों से टक्कर लेने के निकली टोलियों सा भावुक दृश्य पैदा कर रही हैं। हमें राष्ट्रीय ध्वज को दिल में बसा कर भारत को अगले 25 वर्षों में विश्व गुरु बनाना है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन रविवार को डॉ. हेडगेवार भवन से गीता भवन, ओल्ड डीसी रोड, सुभाष चौक तथा नरेंद्र मोदी समर्थक मंच द्वारा कालूपुर चौक से तिरंगा चौक तक युवाओं द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। दुकानदारों ने बाहर निकलकर हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा का स्वागत किया और पूरा माहौल तिरंगामय नजर आ रहा था। इस दौरान उन्होंने आजादी आंदोलन में बलिदानियों को नेताजी सुभाष की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व गांव फाजिलपुर में शिव मंदिर में ध्वजारोहण, अहमदपुर में तिरंगा यात्रा, डॉ. संजय सेहरा के निवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम, जय निर्मल कबड्डी अकेडमी के प्रांगण में ध्वजारोहण, छोटी मस्जिद तथा गोहाना रोड पर व्यापारियों द्वारा लगाए भंडारे में भाग लिया।
कार्यक्रम में सुरेश कथूरिया, हर्ष कुमार, सुरेशानंद, पार्षद मुनीराम ठोलेदार, पार्षद मुकेश सैनी, मंडल अध्यक्ष मुकेश बत्रा, शंकर स्वरुप शास्त्री, संजय ठेकेदार, पवन जैन समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।