रायपुररानी, 28 अगस्त (निस)
क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से आज दिनदहाड़े लुटेरों के एक गिरोह ने पिस्तौल की नोक पर करीब पांच लाख रुपए लूट लिए और चंपत हो गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के मानकटबरा गांव के पास पंचकूला -रायपुररानी मार्ग पर नमो: पेट्रोल पंप का मैनेजर अकरम अली उर्फ सोनू पिछले तीन दिन से रहे पेट्रोल पंप में जमा हुई राशि को बैग में भरकर मोटरसाइकिल से रायपुररानी के बैंक में जमा करवाने के लिए 12 बजे निकला था। बैग में करीब पांच लाख की राशि थी। ज्यों ही वह टांगरी नदी के घुमावदार मोड़ पर पहुंचा पीछे से आ रहे दुपहिया वाहन पर सवार दो युवकों ने पिस्तौल से उसका रास्ता रोक कर लूट लिया। बाद में जब पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से गहन पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही साजिश को अंजाम दिया था। अभी पुलिस की पूछताछ जारी है । अभी और भी हो सकते हैं ।