कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 91 हजार को पार कर गई है और अब तक प्रदेश में 906 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 5 दिनों में 112 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन प्रदेश सरकार बेखबर और अनजान बनी बैठी है। देश में संक्रमण की दर बढ़ने के मामले में हरियाणा पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां कोविड-19 महामारी को नष्ट करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट दवाई के छिड़काव की शुरुआत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। सुरजेवाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल तो 63 दिन से अपने निवास से ही नहीं निकले। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार कोरोना महामारी के समय पीठ दिखाकर भाग खड़ी हुई है। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व प्रधान सुरेंद्र रांझा, सुदीप सुरजेवाला, रामनिवास मित्तल, जाट धर्मशाला के प्रधान रोशन पाडला, सुभाष जवाहरा, पूर्व पार्षद विक्की शर्मा मौजूद थे।
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार किसानों की आवाज दबाने में जुटी है। बृहस्पतिवार को कुरुक्षेत्र में होने वाली ‘मंडी बचाओ-किसान बचाओ’ रैली को विफल करने के लिए किसान नेताओं को धरपकड़ हो रही है।