रेवाड़ी, 23 दिसंबर (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पूनम यादव को विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे और प्रशांत सन्नी यादव ने बुधवार को समर्थन दिया। यह समर्थन बुधवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में दिया गया। राव इंद्रजीत ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से पूनम यादव को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर चेयरपर्सन भाजपा का जीतता हैं तो जितनी ताकत निकाय प्रधान के पास राजस्थान में होती है, उतनी ही शक्तियां नप चेयरपर्सन को दिलाने का प्रयास करेंगे।
वहीं, प्रशांत सन्नी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग को ध्यान रखकर कार्य किए हैं। इस मौके पर पूनम यादव ने कहा कि मंत्री रहते कैप्टन अजय सिंह ने शहर के विकास को नजरअंदाज किया। शहर का विकास तभी संभव होगा जब चेयरपर्सन सत्ता पक्ष का होगा। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक साबित करते हुए हर क्षेत्र में समान रूप से विकास करा रही है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, सुनील यादव मूसेपुर, जिला परिषद की चेयरपर्सन शशिबाला, वंदना पोपली, बलजीत यादव, मनीष चराया, सचिन मलिक, विवेक धींगड़ा, प्रदीप भार्गव, संदेश यादव, मंजू मूसेपुर और अजय पटौदा उपस्थित थे।
रेवाड़ी में 1,07317 व धारूहेड़ा में 21,843 वोटर
नगर परिषद के चुनाव में शहर के 1,07,317 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को कहा कि नप के चेयरमैन पद हेतु 6 उम्मीदवार व 31 वार्ड सदस्यों के लिए 147 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 108 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका धारूहेड़ा में 21,843 लाेग वोट डालेंगे। धारूहेड़ा में चेयरमैन पद हेतु 10 उम्मीदवार तथा 17 वार्डों के लिए 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां कुल 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।