रेवाड़ी, 8 जून (निस)
जिला के गांव पहराजवास में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 11 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गांव पहराजवास निवासी सुरेंद्र सिंह का 11 वर्षीय बेटा नवीन अपने दोस्त गांव गुड़ियानी निवासी अंकित के साथ साइकिल पर सवार होकर दुकान पर रहे थे। गांव के निकट ही गुड़ियानी की तरफ से तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों घायल हो गए। लोगों ने दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। अंकित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। मृतक नवीन के शव का पोस्टमार्टम कराया है मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।