चरखी दादरी (निस) : कृषि कानूनों को रद्द करवाने सहित कई मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन में अब युवा किसान भी अहम भूमिका निभाएंगे।
फौगाट खाप की अगुवाई में गांव लोहरवाड़ा से युवा किसानों का जत्था गांव से मिट्टी व जल लेकर डाक कांवड़ के रूप में टीकरी बार्डर के लिए रवाना हुआ। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता नितिन जांघू ने कांवड़ जत्थे को रवाना किया। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि इस बार वे यह जल व मिट्टी कांवड़ के रूप में लेकर टीकरी बार्डर पर धरना दे रहे किसानों पर चढ़ाएंगे और प्रार्थना करेंगे कि इस हठधर्मी सरकार को सद्बुद्धि मिले ताकि किसानों की मांग जल्द पूरी हो।