उचाना/जींद (हप्र) :
पीआर धान की आढ़त व मजदूरी न मिलने पर बृहस्पतिवार को जितेंद्र श्योकंद व भूप खटकड़ की अगुआई में आढ़तियों ने मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू को ज्ञापन सौंपा। पीआर धान का सीजन खत्म हुए दो महीने के करीब का समय हो चुका है लेकिन अभी तक आढ़तियों के खाते में आढ़त व मजदूरी की राशि नहीं आई है, जबकि आढ़ती मजदूरों को उनकी मजदूरी दे चुके हैं। जितेंद्र श्योकंद व भूप खटकड़ ने कहा कि इस बार यहां पर पीआर धान की खरीद एफसीआई द्वारा की गई। मार्केट कमेटी सचिव को मांग पत्र देते हुए आढ़त, मजदूरी की राशि जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मंडी में मस्जिद वाली गली के साथ दीवार, फायर बिग्रेड वाली दीवार पर ग्रिल के अलावा नियमित रूप से सफाई करने की मांग भी की है। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि एफसीआई के डीएम को इसके लिए पत्र लिख दिया है। अतिरिक्त मंडी संबंधित जो मांगे की गई है उनका समाधान भी जल्द कर दिया जाएगा।