होडल, 6 सितंबर (निस)
हसनपुर ब्लॉक पंचायत समिति की लगातार चौथी बार बैठक रद्द होने से समिति सदस्यों ने ब्लॉक चेयरपर्सन और बीडीपीओ के खिलाफ रोष जाहिर किया। सभी सदस्यों ने एक विशेष मीटिंग बुलाने के लिए बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक समिति सदस्यों ने कहा कि फरवरी माह में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें ब्लॉक पंचायत अधिकारी के साथ ही चेयरपर्सन अंजू चेची मौजूद थीं। इसके बाद चार बार बैठकें बुलाई गई, इसमें समिति सदस्य तो पहुंचे थे लेकिन चेयरपर्सन और कोई भी अधिकारी नहीं आया। पंचायत अधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में 21 में से 17 सदस्य मौजूद थे। समिति सदस्यों का कहना है कि इस कारण से उनके वार्डों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। विकास कार्य न हो पाने के कारण उनको वार्ड के नागरिकों के रोष का सामना समिति सदस्यों को करना पड़ रहा है। चार बार बैठकें स्थगित होने से नाराज अब समिति सदस्य पलवल के डीसी से मिलकर एक विशेष बैठक बुलाने की मांग करेंगे। आज बुलाई गई बैठक में वाइस चेयरमैन सौरभ वशिष्ठ, सदस्य मनीषा, विजयरानी, राजबाला, बबीता, पुष्पा, मनोज, कमल सिंह, राजरानी सहित 17 ब्लॉक पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।