गोहाना, 22 अक्तूबर (निस)
बरोदा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी और ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त को बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव भैंसवाल कलां ने चुनाव लड़ने के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी। योगेश्वर ने पेशकश की कि यदि मैं आप से किए वादों पर खरा नहीं उतर सकूं तो आप जो मन करे, सजा दे देना।
योगेश्वर दत्त के पैतृक गांव भैंसवाल कलां की उन्हें पहलवानी में विश्वस्तर की बुलंदियों को छूने में विशेष भूमिका रही है। उसी सहयोग को सराहते हुए योगेश्वर ने कहा कि आप ने पहलवानी में पूरा साथ दिया, अब उतना ही समर्थन राजनीति में भी जरूर दो। योगेश्वर दत्त गांव की चौपाल में ग्रामीणों से मुखातिब हो रहे थे।