अम्बाला शहर, 16 फरवरी (हप्र)
कृषि कानूनों के विरोध में लगातार आंदोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को शंभू टोल प्लाजा पर किसानों के मसीहा सर छोटू राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और किसान एकता दिखाई। इस मौके पर आज कम संख्या में किसानों के मौजूद रहने बारे पूछने पर भाकियू नेता गुलाब सिंह ने बताया कि बसंत पंचमी के कारण आज विवाह बहुत होने के कारण ज्यादा किसान नहीं आ पाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकियू चढ़ूनी के जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह मानकपुर ने की। इस मौके पर भाकियू नेता सुखविंद्र सिंह जलबेड़ा, अमरजीत सिंह मोहड़ी और जय सिंह जलबेड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इन किसान नेताओं ने सर छोटू राम को याद करते हुए बताया कि कोई व्यक्ति किसानों का मसीहा यूं ही नहीं बन जाता बल्कि उसे सर छोटू राम की तर्ज पर कार्य करना होता है। किसान नेताओं ने कहा कि सर छोटू राम के पिता को कर्ज मांगने पर साहूकार ने जलील किया था तो छोटू राम ने उसी समय संकल्प लेकर किसानों को कर्ज मुक्त करवाने का बीड़ा उठाया और उसमें कामयाब हुए। किसान नेताओं ने कहा कि आज भी केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों को कर्ज में डुबोकर रखने का षड्यंत्र कर रही है जिसके कारण कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन चलाया हुआ है।