राइस मिल में चोरी का आरोपी कुछ ही घंटों में काबू
टोहाना, 11 दिसंबर (निस) शहर के सिम्बलवाला रोड पर स्थित एक राइस मिल में चोरी करने के मामले में कारवाई करते हुए आरोपी युवक सोनू उर्फ गोलू निवासी प्रेम नगर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे...
Advertisement
टोहाना, 11 दिसंबर (निस)
शहर के सिम्बलवाला रोड पर स्थित एक राइस मिल में चोरी करने के मामले में कारवाई करते हुए आरोपी युवक सोनू उर्फ गोलू निवासी प्रेम नगर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Advertisement
थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुराना मॉडल टाउन निवासी सुरेश की शिकायत पर केस दर्ज किया था। उसके अनुसार उसकी यूनाइटिड राइस मिल से धान के भरे हुए बैग व खुली ढेरी में से धान चोरी हो गई थी। वारदात राइस मिल में लगे सीसीटीवी कैमरों को कैद होने पर पुलिस टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
