फरीदाबाद, 16 फरवरी (हप्र)
महिला थाना एनआईटी की पुलिस टीम ने बलात्कार के एक आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। बता दें कि एनआईटी एरिया में रहने वाली एक महिला ने थाना एनआईटी पुलिस को 23 अक्तूबर 2020 को शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया था कि वह कोलकाता में नौकरी करती थी। कोलकाता में उसकी मुलाकात कुंदन नाम के एक शख्स से हो गई थी जो कि कोलकाता का ही रहने वाला है आरोपी ने महिला को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार, मारपीट और जान से मारने की धमकी की वारदात को अंजाम दिया था।
मामला महिला थाना एनआईटी में दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी कुंदन को सूचना के आधार पर कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एएसआई नीलम ने बताया कि आरोपी महिला के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि दोनों की दोस्ती कोलकाता में हुई थी इसके बाद दोनों दिल्ली और फरीदाबाद में भी रहे। पुलिस टीम ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।