जगाधरी, 17 सिंतबर (निस)
केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की लोगों को बधाई दी है। कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर वह भगवान से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए हुए हैं। केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार ने श्रमिकों की भलाई के लिए दो बोर्ड गठित किए और पिछले 9 वर्षों में 2181 करोड़ रुपए का श्रमिकों को लाभ पहुंचाया है।
उन्होंने भगवान विश्वकर्मा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई घोषणाओं के लिए उनका आभार जताया है। श्रमिकों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर जिलों में 500-500 श्रमिक आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। नवीनतम बीमाकृत संख्या अनुसार जिला गुरुग्राम में गढ़ी हरसरू, कादीपुर, वजीराबाद तथा फतेहाबाद में डिस्पेंसरी स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि भी मौजूद रहे।