पानीपत, 30 अगस्त (निस)
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने प्रदेश में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर 20 प्रतिशत आरक्षण नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उच्च स्तरीय सरकारी पदों पर सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए पदोन्नति के नये अवसर पैदा होंगे। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार का मंगलवार देर शाम को पानीपत के रेस्ट हाउस में विभिन्न अधिकारियों द्वारा स्वागत भी किया और इसके लिए राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार का आभार भी जताया गया। कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि उन्होंने इस मांग को लेकर गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी और उन्होंने फौरी तौर पर इस पर फैसला लिया है और कहा है कि आगामी एक सप्ताह में इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।
पंवार ने कहा कि यह मांग बहुत समय से चली आ रही थी की प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर भी आरक्षण नीति लागू की जाए और उस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लिया है। इस मौके पर निगम पार्षद अशोक कटारिया, एचआरडीसी के डीजीएम अजीत सिंह, रोहताश पंवार, डॉ. अमित पोरिया, एटीपी अशोक, राजवीर पूनिया व कृष्ण पुठर सहित काफी संख्या में अधिकारीगण मौजूद रहे।