पानीपत, 27 मई (निस)
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि वे अपने कार्यालय में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए करीब 5 लाख की दवाइयों व फिल्टर्स का स्टॉक रखेंगे ताकि यदि सरकारी अस्पताल में दवाइयों या फिल्टर्स आदि की कमी हो जाए तो तुरंत विधायक कार्यालय से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को दवाइयां व फिल्टर्स उपलब्ध करवा दिये जायें।
विधायक प्रमोद विज बृहस्पवितार को जीटी रोड स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। वहीं विधायक ने इस मौके पर एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के बोन मैरो के ऑपरेशन के लिए 3.50 लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया व कृष्ण छौक्कर आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा तहसील मंडल द्वारा रेडक्रास भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज ने किया।