मुस्तफाबाद (निस) :
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के ब्लॉक सरस्वती नगर के योग शिक्षक अनिल गोयल ने आज सरस्वती धाम पर स्थित मंदिरों को सेनेटाइज किया। अनिल गोयल ने बताया कि सरस्वती धाम के कृष्ण सत्संग भवन में हर रोज योगा की कक्षाएं लगती थी लेकिन कोरोना के चलते जैसे ही लॉकडाउन शुरू हुआ तभी से कक्षाएं बंद कर दी गई तथा सभी को घरों में ही योग-प्राणायाम करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि यहां दर्जनों महिलाएं व पुरुष निरंतर योग करने आते रहे।