पिहोवा (निस) :
पिछले कई माह से पिहोवा में तहसीलदार न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने कामों के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। डेराबस्सी से आई महिला कुसुम ने बताया कि वे कई दिनों से रजिस्ट्री कराने लगातार पिहोवा में आ रहे हैं। उन्हें प्रतिदिन कल आने के लिए कह दिया जाता है। पता चला कि पिहोवा में इस समय कोई तहसीलदार ही नहीं है। वहीं एक अन्य युवक जसवंत ने बताया कि वह भी पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि गलत नीतियों व बेगार डालने के कारण यहां पर कोई भी तहसीलदार नहीं रहना चाहता।