ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाया तीज का त्योहार
टोहाना (निस) ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की खूबसूरती को बढ़ाया। बच्चों ने झूला झूलकर व सेल्फी बूथ पर फोटो...
टोहाना में हरियाली तीज के त्योहार पर हरियाणवी कार्यक्रम प्रस्तुत करते
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल की छात्राएं। -िनस
Advertisement
टोहाना (निस)
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली तीज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की खूबसूरती को बढ़ाया। बच्चों ने झूला झूलकर व सेल्फी बूथ पर फोटो लेकर अपनी खुशी अभिव्यक्त की। स्कूल प्रधानाचार्य आदित्य श्रीवास्तव ने बच्चों को इस त्योहार का महत्व बताते हुए कहा कि सावन के महीने में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। सावन महीने में भगवान इंद्रदेव की कृपा से धरती पर सब कुछ दोबारा से हरा-भरा हो जाता है। स्कूल प्रबंधक प्रदीप मड़िया ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं व बच्चों को तीज की शुभकामनाएं दी।
Advertisement
Advertisement