नूंह/ मेवात, 30 अगस्त (निस)
जिला नूंह(मेवात) में एक गौवंश को कटने से बचाने पर स्कूल के प्रिंसिपल व स्टाफ को गौतस्करों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 नामजद व 10-15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले के आरोपी फरार हैं। जिला के तावडू सदर थाना के गांव पंचगांव के राजकीय सीनियर सेकेेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार को वह स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल में मौजूद थे। तभी गौतस्कर एक गौवंश को काटने की नीयत से पकड़ कर ले जा रहे थे लेकिन गौवंश उनसे छूटकर स्कूल में जा घुसा जिससे स्टाफ ने गौवंश की रक्षा की। यह बात गौतस्करों को पसंद नही आई और उन्होंने उनको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तालिम, आमिर, कमरू, जकरिया, शहीदा निवासी गांव पंचगांव व 10-15 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे छानबीन शुरू कर दी। इस बारे में पुलिस का कहना है कि जल्द गिरफ्तारियां होंगी।