अम्बाला (नस) :
प्रदेश के एडिड स्कूलों से सेवानिवृत्त शिक्षकों व इनके आश्रितों को नियमित रूप से पेंशन का भुगतान न होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा राजकीय एडिड स्कूल सेवानिवृत्त अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आजाद सिंह ने कहा कि इन पेंशनर्स को फरवरी-2022 से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ । कुछ जिलों में तो नवंबर-2021 से पेंशन नहीं मिली। सिंह ने बताया कि इस स्थिति बारे जब विभिन्न जिला शिक्षा अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो इसका प्रमुख कारण बजट उपलब्ध न होना बताया गया । साथ ही यह संभावना भी व्यक्त की गई कि मई तक पेंशन का भुगतान नहीं हो पायेगा। मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से सेवानिवृत्त अध्यापक संघ कि मांग है कि वे खुद मामले का संज्ञान लें।