भिवानी, 4 अगस्त (हप्र)
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बाद अब खाने-पीने की चीज़ों पर टैक्स लगाने का सरकार का फैसला आमजन के ज़ख्मों पर नमक-मिर्च छिड़कने जैसा है। भाजपा ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन ला दिए बुरे दिन। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को ग्रामीणों को संबोधित करते हुये यह बात कही। तोशाम के गांवों में विधायक ने जन समस्याएं भी सुनीं। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, जलभराव, फसली नुकसान, मुआवजे में दिक्कत आदि समस्याएं रखीं। श्रीमती चौधरी ने मौके पर अधिकारियों से बात की और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर पहले ही पूरे देश में हाहाकार मचा है, ऐसे में सरकार ने खाने-पीने की पैकेड चीज जैसे आटा, पनीर, लस्सी, दूध पर जीएसटी लगाना ज़ख्मों पर नमक-मिर्च छिड़कने जैसा काम किया है। छह महीने से गैस के सिलेंडर के दाम में 100 रुपये ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है।
किरण चौधरी ने पटौदी खुर्द, पटौदी कलां, भारीवास, झुल्ली, खावा, मंढाण, ढाणी कतवार, कतवार समेत कई गांवों का दौरा किया।
ये रहे मौजूद
जनसंपर्क अभियान के दौरान हरि सिंह सांगवान, रमेश पंघाल, दरियाव सिंह, प्रवीण यादव, सुनील, रामपाल, सुखबीर चेयरमैन, राजेश पूनिया, सीटू दिनोद, बलबीर, करतार नंबरदार और चिंटू मौजूद रहे।